Coronavirus In India : कोरोना रिटर्न एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस, तेजी से बढ़ रही कोविड की रफ्तार
नई दिल्ली (पीटीआई) । Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,109 नए मामले सामने आए हैं। यह 236 दिनों में हाइएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। तेजी से उभरते नए मामलों की वजह से कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 49,622 हो गए हैं। इसके अलावा 29 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 5,31,064 हो गई। इन 29 माैतों में सबसे ज्यादा मामले केरल से हैं। दिल्ली और राजस्थान से तीन-तीन मौतें हुईं, छत्तीसगढ़ और पंजाब से दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से एक-एक के अलावा केरल में नौ लोगों की मौत हुई।। कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ पहुंची
कोविड मामलों की संख्या 4,47,97,269 दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,16,586 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।