Coronavirus In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस बढ़ते मामलों को लेकर आज बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करने वाले हैं। इस दाैरान वह देश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भारत ने कोरोना वायरस के BF.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के चार मामले दर्ज किए। कोरोना का यह वही वैरिएंट है जिसकी वजह से एक बार फिर चीन में हालात बिगड़ रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में देश में कोविड-19 के 10 अलग-अलग प्रकार हैं। इसमें BF.7 लेटेस्ट वैरिएंट है।

लोगों से मास्क पहनने की अपील की
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति और महामारी की निगरानी व तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन और टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लोगों से मास्क पहनने की अपील की थी।

भारत में BF.7 वैरिएंट के चार केस
विश्व स्तर पर कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को नमूनों की जीनोम अनुक्रमण करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। बतादें कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड के मामलों में खतरनाक उछाल देखने काे मिल रहा है। इस स्पाइक के लिए नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 को दोषी ठहराया जा रहा है। भारत में इसके चार केस मिले हैं।

Posted By: Shweta Mishra