Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोरोना के 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस में भी इजाफा हुआ।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 201 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है। नई मौत के साथ कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,691 तक पहुंच गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,397 है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.14 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.15 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 183 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या 4,41,42,791 हो गई है।देश भर में कुल 1,36,315 परीक्षण
वर्तमान में भारत का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 1,36,315 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या 90.97 करोड़ से अधिक हो गई। इसी अवधि में दिए गए 1,05,044 टीकों के साथ, देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 220.04 करोड़ से अधिक हो गया। शुक्रवार को देश में 163 कोविड मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड के मामलों में खतरनाक उछाल देखने काे मिल रहा है।चीन के बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत में भी अलर्टनेस बढ़ा दी गई है।

Posted By: Shweta Mishra