भारत में 662 दिनों में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के नए मामले सबसे कम दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 3993 नए केस और 108 लोगों की मौत दर्ज हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले आज मंगलवार को 4 हजार से भी कम दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे में 3,993 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए, जो 662 दिनों में सबसे कम हैं। कोविड​​​-19 मामलों की कुल संख्या 4,29,71,308 हो गई, जबकि सक्रिय मामले 49,948 हो गए। इन सक्रिय मामलों में कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में108 लोगों की मौतों के साथ भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,210 पहुंच गई है। 108 नई माैतों में केरल के 83 और कर्नाटक के पांच लोग हैं शामिल


एक दिन में इन 108 नई माैतों में केरल के 83 और कर्नाटक के पांच लोग शामिल हैं। इसके अलावा अब तक हुई कुल 5,15,210 मौतों में महाराष्ट्र से 1,43,740, केरल से 66,263, कर्नाटक से 39,996, तमिलनाडु से 38,017, दिल्ली से 26,137, उत्तर प्रदेश से 23,476 और पश्चिम बंगाल से 21,180 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में नए मामलों में कमी आने के साथ ही रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। नेशनल कोविड​​​​-19 रिवकरी रेट 98.68 प्रतिशत हो गया है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,06,150 हो गई

एक्टिव कोविड-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 4,170 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.46 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 प्रतिशत थी। वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,06,150 हो गई और मामले की मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। नेशनल वाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक देश में 179.13 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra