भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए केस सामने आए हैं। काफी दिनों से तीन हजार से ज्यादा नए केस आ रहे थे। मगर अब थोड़ी गिरावट देखी गई।

नई दिल्ली (एएनआई)। मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस के 2,568 नए मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते में यह पहली बार है जब 24 घंटे में तीन हजार से कम केस आए हैं। पिछले गुरुवार को 2,927 मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद लगातार पांच दिनों तक मामलों में एक दिन की वृद्धि 3,000 से ऊपर रही।

एक दिन में 20 लोगों ने गंवाई जान
आज के ताजा मामलों के साथ, दर्ज किए गए COVID-19 संक्रमणों की कुल संख्या 4,30,84,913 हो गई है। वहीं भारत में एक्टिव कोविड केस वर्तमान में 19,137 है जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज एक दिन में 20 नए लोगों की मौत होने से भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,23,889 हो गई है।

रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत के संकेत के तौर पर कहा कि अभी ठीक होने की दर 98.74 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 2,911 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,41,887 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,19,552 टेस्ट किए गए, जिसमें डेली पाॅजिटिव रेट 0.61 प्रतिशत देखी गई। टीकाकरण की बात करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 189.41 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari