Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने से कोविड एक्टिव केसेज 60 हजार पार हो गए हैं। इसके अलावा देश में एक बार फिर एक दिन में 25 से अधिक माैतें दर्ज हुयी हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,111 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों की वजह से देश में कोविड एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार 3 साै 13 हो गयी है। इसके अलावा एक दिन में 27 लोगों की माैत हुयी है। इनमें गुजरात से छह मौतें, चार उत्तर प्रदेश से, तीन-तीन दिल्ली और राजस्थान से, दो महाराष्ट्र से, एक-एक बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु से और तीन केरल से दर्ज हुयी हैं। इन 27 मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई। रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज
वहीं कोविड मामलों की संख्या अब तक 4 करोड़, 48 लाख, 27 हजार, 2 साै 26 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.13 प्रतिशत और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं कोरोना वायरस से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 हो गई और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Posted By: Shweta Mishra