Coronavirus In India : भारत ने 7145 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इस तरह से देश में कोविड​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 34733194 हो गई जबकि सक्रिय मामले घटकर 84565 हो गए। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 7,145 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इसमें काेविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 3,47,33,194 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 84,565 हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 289 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गई। 289 नए लोगों में केरल के 243 और महाराष्ट्र के 12 लोग शामिल हैं। केरल पिछले कुछ दिनों से अपने कोविड के घातक परिणामों से जूझ रहा है। इसलिए राज्य में मरने वालों की संख्या ज्यादा है। देश में अब तक कुल 4,77,158 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,41,329, केरल से 44,189, कर्नाटक से 38,282, तमिलनाडु से 36,667, दिल्ली से 25,100, उत्तर प्रदेश से 22,915 और पश्चिम बंगाल से 19,652 मौतें हुई हैं।


कोविड-19 रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत दर्ज की गई

वहीं पिछले 51 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.24 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,850 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 75 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 34 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471

वहीं कोरोना वायरस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 136.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर मील के पत्थर को पार कर लिया।

Posted By: Shweta Mishra