Coronavirus : हांगकांग में एक बिल्ली कोरोना पाॅजिटिव, यहां तीसरे पालतू जानवर को हुआ कोविड-19
हाॅग- काॅग (राॅयटर्स)। Coronavirus : एक पालतू बिल्ली का हांगकांग में कोरोना टेस्ट हुआ और उसकी रिपोर्ट्स पाॅजिटिव पाई गईं। इस बात की पुष्टि बिल्ली के मालिक ने की। बता दें कि शहर के कृषि व मछली पालन विभाग ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा, 'बिल्ली में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए थे।' मंगलवार को विभाग ने ये जानकारी दी कि फिलहाल इस बात का कोई एविडेंस नहीं है कि जानवरों से कोरोना वायरस फैल रहा है। यहां जानवर के कोरोना से संक्रमित होने का लगातार ये तीसरा मामला है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की टिप्पणीवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक इस बात का कोई एविडेंस नहीं है कि कुत्ता, बिल्ली या कोई और पालतू जानवर कोरोना वायरस को खुद से दूसरे में ट्रांसफर करता हो। बता दें कि हांगकांग में ये बिल्ली तीसरी पालतू जानवर है जो कोरोना पाॅजिटिव निकली। मालूम हो बिल्ली का कई बार कोरोना टेस्ट किया गया। उसके नाक और मुंह के सैंपल्स को ले जाया गया और 30 मार्च को उसे कोरोना पाॅजिटिव करार दिया गया।
बेल्जियम में भी सामने आ चुका यही मामलाइस मामले से पहले बेल्जियम में भी एक बिल्ली कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। हाॅग- काॅग के वेटरनरी एसोसिएशन की मानें तो उसके मालिक ने भी बिल्ली के महामारी का शिकार होने की बात कही थी। वेटरनरी एसोसिएशन के अनुसार पालतू जानवरों को उनके मालिकों की वजह से कोरोना हो रहा है। इस तरह के केसेज मानव जाति के लिए कोरोना के कहर का संकेत हैं।