Coronavirus Impact : कोरोना वायरस के चलते इस वक्त सिनेमा हॉल मॉल जिम एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स स्विमिंग पूल पार्क वगैरह जैसी जगहों को बंद करने का ऑर्डर जारी हो चुका है ताकि लोगों को इस इनफेक्शन से बचाया जा सके पर शाहिद कपूर की एक गलती उनके जिम ऑनर्स को भारी पड़ गई है।

कानपुर (फीचर डेस्क)। Coronavirus Impact : बॉलीवुड से आ रही खबरों की मानें तो शाहिद कपूर मुंबई के जिस जिम में वर्कआउट करते हैं, उसे सील कर दिया गया है। दरअसल यह एक्टर जिम जैसी जगहों को बंद किए जाने के बावजूद अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ एक जिम से लौटता नजर आया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद और मीरा को एक जिम में देखा गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए 'बीएमसी' ने उस जिम को सील कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस कपल ने उस रोज जिम में दो घंटे बिताए थे। कुछ रिपोर्ट्स में समाने आया है कि खासतौर पर इन दोनों के लिए जिम खोला गया था। हालांकि उनके ट्रेनर ने ऐसी खबरों को गलत बताया है।

पब्लिक की सेफ्टी से नहीं कर सकते खिलवाड़

यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफीशियल्स का कहना है कि गवर्नमेंट के ऑर्डर्स को फॉलो न करने और पब्लिक की सेफ्टी को रिस्क पर रखने के चलते जिम के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। कहा यह भी जा रहा है कि शाहिद और उनके ट्रेनर को नियम तोड़ने के चलते नोटिस भी भेजा गया है। ऑफीशियल्स का यह भी कहना था कि आगे से जो भी रूल्स तोड़ेगा उसके जिम का लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। बता दें कि यह घटना संडे की है पर शाहिद के ट्रेनर का कहना है कि वह एक इंजरी के सिलसिले में बात करने मीरा के साथ वहां आए थे जिसके बाद उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ वहां वक्त बिताया था।

सेलिब्रिटीज सिखा रहे हैं कोरोना को धोने का तरीका

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखना कितना जरूरी है इसकी अहमियत बताने के लिए 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन' की तरफ से शुरू किए गए 'सेफ हैंड चैलेंज' में हिस्सा लेने के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसी कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटीज को चैलेंज किया गया है। दीपिका के साथ- साथ अनुष्का शर्मा ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया है और वे लोगों को सोशल मीडिया के जरिए सही तरह से हाथ धोने का तरीका बता रही हैं। दीपिका ने तो अपनी पोस्ट के साथ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली और चैंपियन टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर को इस चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट भी कर दिया है।

features@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma