Coronavirus के चलते जेम्स बॉन्ड ने अपनी अपकमिंग मूवी No Time To Die की रिलीज डेट टाल दी है। पहले यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी नई डेट सामने आ गई है।

लंदन (पीटीआई)Coronavirus के खतरे को ध्यान में रखते हुए जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'No Time To Die' के मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट को इस साल नवंबर तक टाल दिया है। बता दें कि चीन में उत्पन्न हुआ कोरोना वायरस या COVID-19 अमेरिका, इटली और ईरान सहित 60 से अधिक देशों में फैल गया है। 'नो टाइम टू डाई' फिल्म में आइकॉनिक ब्रिटिश जासूस के रूप में डेनियल क्रेग पांचवीं और आखिरी बार नजर आने वाले हैं। पहले इस फिल्म को ब्रिटेन में 8 अप्रैल को और उत्तरी अमेरिका में 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। आधिकारिक जेम्स बॉन्ड ट्विटर अकाउंट के अनुसार, 'नो टाइम टू डाई' अब 12 नवंबर को यूके के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसके बाद अमेरिका में 25 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं, भारत समेत अन्य देशों में यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।

अनुरोध के बाद हुई यह घोषणा

वहीं, मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'एमजीएम, यूनिवर्सल और बॉन्ड निर्माता, माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने आज घोषणा की कि सावधानी से विचार करने और वैश्विक नाटकीय बाजार के गहन मूल्यांकन के बाद, 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज नवंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि यह घोषणा दो सबसे लोकप्रिय जेम्स बॉन्ड फैंस साइटों एमआई 6 कॉन्फिडेंशियल और जेम्स बॉन्ड डोजियर के उस अनुरोध के दो दिन बाद हुई है, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस के चलते इस नई फिल्म को थोड़ी देर से रिलीज की जाए।

कई प्रोडक्शन हाउस ने रोक दी है अपनी फिल्म

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, पैरामाउंट पिक्चर्स जैसे कई प्रोडक्शन बैनरों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है, इसके साथ ही डिजनी प्लस ने अपने यूरोप लॉन्च इवेंट को रद कर दिया है और अमेजन स्टूडियोज भी इन दिनों किसी कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी से दूर ही रह रहा है। बता दें कि 'नो टाइम टू डाई' जो एक्शन स्पाई फ्रैंचाइजी की 25वां इनस्टॉलमेंट है, शुरू से ही कई समस्याओं से त्रस्त रही है। पिछले साल क्रेग को जमैका में फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके लिए उन्होंने टखने में मामूली सर्जरी करवाई थी।

Posted By: Mukul Kumar