Coronavirus fear: टल सकती है इस वायरस के डर से 'सूर्यवंशी' की रिलीज रणवीर सिंह की '83' पर भी खतरा
कानपुर। Coronavirus fear: करोना वायरस ने भारत में भी पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। ये एक संक्रमण फैलाने वाला रोग है और इस कारण इससे जुड़े खतरे भी जायादा है। डॉक्टर्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि बेहतर होगा लोग भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और तमाम दूसरे सुरक्षा उपायों का भी इस्तेमाल करें। यही वजह है कि कई सार्वजनिक कार्यक्रम या तो स्थगित किये जा रहे हैं या टाले जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ की अप कमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारे में भी सुनने में आ रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 'सूर्यवंशी' के फैंस को इसकी रिलीज के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है। फिल्म की घोषित रिलीज डेट 24 मार्च 2020 है। हाल ही में इसका ट्रेलर भी काफी धूमधाम के साथ रिलीज किया गया था।
रणवीर की '83' पर भी खतराऐसा ही कुछ 'सूर्यवंशी' में अपने 'सिंबा' के करेक्टर पर बेस्ड कैमियो कर रहे रणवीर सिंह की हाई एक्स्पेक्टेशन वाली फिल्म '83' के बारे में भी कहा जा रहा है। 1983 में भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत पर बेस्ड इस फिल्म में रणवीर टीम के कप्तान कपिलदेव का करेक्टर प्ले कर रहे हैं, जबकि उनकी वाइफ के किरदार में रणवीर की रियल लाइफ पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आयेंगी। '83' अगले महीने 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, पर अब कहा जा रहा है कि इसकी रिलीज भी खतरे में पड़ सकती है।
रोहित शेट्टी की फिल्मकहा जा रहा है कि फिल्म थियेटर जहां अच्छी खासी भीड़भाड़ होती है जैसी जगह पर इस वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, और इस फिल्म के हिट होने की पूरी संभावना है तो जाहिर है ओपनिंग डे से ही ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकते हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय और कटरीना के अलावा रोहित की ही पिछली फिल्मों 'सिंघम' व 'सिम्बा' में लीड करेक्टर प्ले करने वाले अजय देवगन व रणवीर सिंह भी अपनी-अपनी फिल्म के रोल का कैमियो इस फिल्म में निभा रहे हैं। ये भी फिल्म का एक बड़ा अट्रैक्शन है। कटरीना फिल्म में अक्षय की वाइफ बनी हैं।पीएम ने रद्द कर दिए थे होली कार्यक्रमइससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह और कई दूसरे बड़े पॉलिटिकल लीडर्स ने होली के पहले ही एलान कर दिया था कि वायरस से जुड़े खतरों को देखते हुए इस बार वे ना तो किसी होली मिलन कार्यक्रम में जायेंगे और ना ही खुद आयोजित करेंगे, उन्होंने इस नियम को फॉलो किया और इस तरह के कार्यक्रम नहीं किए गए। इसीलिए ये संभावना औऱ मजबूत होती जा रही है कि 'सूर्यवंशी' और '83' के बाद अब और भी कुछ फिल्मों के बारे में ऐसी खबरें आ सकती हैं। वैसे कुछ फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है।