Coronavirus के डर से फेसबुक ने रद किया अपना ग्लोबल मार्केटिंग समिट
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) बार्सिलोना 2020 सम्मेलन के बाद, कोरोना वायरस ने सैन फ्रांसिस्को में होने वाले फेसबुक के ग्लोबल मार्केटिंग समिट को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि वायरस के डर से फेसबुक ने इस समिट को रद कर दिया है। द सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्यक्रम यहां 9-12 मार्च तक होने वाला था और इसमें दुनिया भर के लगभग 5,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। कंपनी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, 'हमने कोरोना वायरस से लोगों के स्वास्थ्य संबंधित खतरों को देखते हुए ग्लोबल मार्केटिंग समिट को रद कर दिया है। फेसबुक अब आगे चलकर सैन फ्रांसिस्को में इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा।'
Coronavirus: जापान के क्रूज पर 67 लोगों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, फ्रांस में एक व्यक्ति की मौतआरएसए साइबर स्पेस सम्मेलन में शामिल नहीं होगा आईबीएमइसके अलावा आइबीएम ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 से 28 फरवरी तक आरएसए साइबर स्पेस सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट किया, 'आईबीएम में काम करने वाले लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक चिंता है क्योंकि हम लगातार कोरोना वायरस से होने वाली घटनाओं पर नजर रख रहे हैं।' है। हालांकि, आरएसए ने कहा है कि आईबीएम के पीछे हटने के बावजूद वह कार्यक्रम को रद नहीं करेगा। इससे पहले गुरुवार को दुनिया के सबसे बड़े फोन शो 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' 2020 के आयोजक ने कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए बार्सिलोना में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को रद कर दिया। इसमें दुनिया की बड़ी बड़ी स्मार्टफोन व टेक कंपनियां भाग लेने वाली थीं लेकिन कइयों ने वायरस के डर से इसमें शामिल होने से मना कर दिया था।