Coronavirus के डर से इंग्लैंड क्रिकेटर्स मैच के बाद खिलाड़ियों से नहीं मिलाएंगे हाथ
लंदन (एएफपी)। कोरोनोवायरस का डर अब क्रिकेटर्स पर भी दिखने लगा है। इंग्लिश क्रिकेट टीम इस महीने श्रीलंका दौरे पर जा रही है। यहां इंग्लिश क्रिकेटर्स किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे। अभिवादन के लिए सभी खिलाड़ी एक दूसरे से फीस्ट बम (मुठ्ठी बांधकर एक-दूसरे से लड़ाना) करेंगे। रूट की टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में फ्लू और गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीडि़त देखा गया था। ऐसे में अब खिलाडिय़ों को कोरोनोवायरस का डर है। इस वायरस के चलते दुनिया भर में अब तक 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 89,000 से अधिक संक्रमित हैं।
संक्रमण से बचने के लिए रोकथामरूट ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार रात श्रीलंका जाने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'हमें कीटाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने में मदद के लिए हमारी मेडिकल टीम से कुछ बहुत ही सही और समझदार सलाह दी गई है। हम एक दूसरे के साथ हाथ नहीं मिला रहे हैं। अच्छी तरह से स्थापित फीस्ट बम का उपयोग कर रहे हैं और हम नियमित रूप से हाथ धो रहे हैं।' यही नहीं रूट इस वायरस के डर से काफी सतर्कता भी बरत रहे हैं। टीम के खिलाड़ी जेल का उपयोग कर रहे।'
19 मार्च से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड 19 मार्च से गाले में पहले टेस्ट से पहले शनिवार से अपने दो अभ्यास मैच खेलेगा जबकि 27 मार्च को कोलंबो दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा।श्रीलंका ने जनवरी में देश में कोरोनोवायरस के पहले मामले की पुष्टि की, लेकिन रूट ने इस दौरे की योजना के अनुसार चलने की उम्मीद की। वह कहते हैं, 'कोई सुझाव नहीं है कि दौरे प्रभावित होंगे। लेकिन, निश्चित रूप से, यह एक उभरती हुई स्थिति है इसलिए हम अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं और सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे।