Coronavirus : दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने लाॅकडाउन में लिखी आत्मविश्वास से भरी कविता, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : लोगों में विश्वास जगाने और उन्हें लॉकडाउन का पालन के लिए प्रेरित करने के लिए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने एक कविता लिखी है। इसे सोशल मीडिया पर खूब लाइक व शेयर किया जा रहा है। नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के रूप में तैनात इंस्पेक्टर सुहैब फारूकी ने ये कविता लिखी है। बता दें कि अपने खाली समय में उन्हें कविता लिखने व पढ़ने का शौक है।
Delhi cop pens down poem to instil confidence, inspire people to follow lockdownRead @ANI story | https://t.co/s46m7R4QCi pic.twitter.com/1QOC7GSnkP— ANI Digital (@ani_digital)
उनकी इस कविता का नाम है, 'है वक्त ये इनकलाब, कोरोना से जंग है।' उन्होंने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी और साथ ही प्रीकाॅशंस भी फाॅलो करने को कहा ताकि वो सुरक्षित रहें। बता दें कि इस महामारी से देश में अब तक कुल 450 लोगों की मौत हो चुकी है। अपनी इस कविता से फारुकी ने लोगों से अपील करी कि वो मास्क पहनें, घरों में रहें और जब तक कोई इमरजेंसी न हो बाहर न निकलें। उन्होंने अपनी कविता की कुछ लाइनें एजेंसी को सुनाईं।
दिल्ली पुलिस ने 4 साल की बच्ची का बर्थडे मनायाफारुकी ने कहा, 'जिस तरह हम सामने से लड़ रहे हैं, आप सभी अपने- अपने घरों में रह कर जंग लड़ें। हमारे लिए दुआ करें।' बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस ने एक 4 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया था जो बौद्ध बाजार की एक झुग्गी बस्ती में रहती है। पुलिस कर्मियों ने उसके जन्मदिन के केक का इंतजाम किया और जन्मदिन मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा। दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी को ट्वीट कर लोगों तक पहुंचाया और कैप्शन में लिखा, 'आज पुलिस सेंटाक्लाॅज मोड में है।'