Coronavirus Covid 19 impact : ट्रेनों में भी अब आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें हर एक कोच में करीब 9 केबिन होंगे। एक केेबिन में डाॅक्टर व नर्स होंगे। वहीं 8 और केबिनों में मरीजों को रखा जाएगा।

लखनऊ (एएनआई)। Coronavirus Covid 19 impact : कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है कि ट्रेनों के कुछ कोच को आपातकाल में आइसोलेशन वार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सके। इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। लखनऊ के आलमबाग रेल कैरेज वर्कशाॅप में ट्रनों के कुछ कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। अब तक यहां पर कुल 10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा चुका है।

आइसोलेशन वार्डों में होंगी ये सुविधाएं

हर कोच में एक कैबिन होगा जिसमें एक डाॅक्टर व एक नर्स रहेगी। वहीं 8 कैबिनों में कोरोना के मरीज आइसोलेट करके रखे जाएंगे। बीच वाली बर्थ को कोचों से हटाया जा रहा है ताकि मरीज आराम से लेट सकें। वहीं हर कोच में करीब 220 वोल्ट की पाॅवर सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सभी तरह के मेडिकल उपकरणों को आराम से चलाया जा सके। इसके साथ ही ट्रोनों के ट्रवाॅयलेट्स को भी मोडिफाई किया जा रहा है। उसे मरीजों के कम्फर्ट के हिसाब से बनाया जा रहा है। इसके साथ ट्रेनों में मौजूद डाॅक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ को स्पेशल प्रोटेक्टिव सूट उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted By: Vandana Sharma