Coronavirus : आयुष्मान ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर जताई चिंता, की उनकी रिस्पेक्ट की अपील
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना महामारी के दौरान भारत के कई राज्य में पुलिस पर होने वाले हमलों को लेकर चिंतित हैं। इस पर आयुष्मान ने चिंता जताते हुए एक पोस्ट की है। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, 'मैं इन दिनों देश में कई जगहों पर पुलिसवालों पर होने वाले हमलों को लेकर चिंतित हूं। मैं उनकी सेक्योरिटी को लेकर सोचता हूं। पुलिस हमारी जिंदगियों को बचाने के लिए हर दिन जद्दोजहद करती है। हमारे परिवार और हमारे दोस्त सुरक्षित रहें इसलिए वो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। मैं उनके साथ हुए इस वाॅयलेंस की कड़ी निंदा करता हूं।'
🇮🇳 pic.twitter.com/khy1BIDC3Q— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)इसके साथ ही आयुष्मान ने आगे कहा, 'पुलिसवाले हमें और हमारी जिंदगी को खुद से भी पहले रख रहे हैं। इसके लिए क्या हम उनकी रिस्पेक्ट तक नहीं कर सकते। वो किस तरह हमारे लिए हमी को बचाने के लिए एक फाइट कर रहे हैं। सभी भारतियों को पुलिसफोर्स की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें सेल्यूट करना चाहिए। जय हिंद।'
हाल ही में पुलिसकर्मियों के साथ भीड़ ने की हिंसाबता दें कि हाल ही में भारत के कई हिस्सों में पुलिसवालों के साथ हिंसा की गई। कुछ दिनों पहले ही पटियाला में एक पुलिसकर्मी का हाथ काट दिया गया था। वो सिर्फ अपनी ड्यूट कर रहा था और लोगों को घर से निकलने से रोक रहा था। भोपाल, अहमदाबाद और कटक में भी पुलिसवाले पर भीड़ भड़क उठी थी। आयुष्मान ने चिंता जताते हुए सभी भारतियों से ये अपील की है कि पुलिसकर्मियों की मेहनत को सराहें।