Coronavirus : अमिताभ ने घर के बाहर रविवार को मिस की फैंस की भीड़, लाॅकडाउन तक जलसा के बाहर नहीं दिखेगा कोई फैन
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने बंगले जलसा की छत पर खड़े हो अपना हाथ हवा में लहराते हैं और फैंस का अभिवादन करते हैं पर इस रिववार को उन्होंने ऐसा नहीं किया। बता दें कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग देश के कोने- कोने से उनके घर के बाहर हर संडे भीड़ लगाए नजर आते हैं। देश में लगे लाॅकडाउन और बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या देखते हुए बिग बी ने अब हर रविवार को छत पर आना छोड़ दिया है।
शेयर किया फैंस संग हर रविवारअमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाॅग में लिखा, 'मेरे फैंस के लिए अब वो पुराना रविवार नहीं रह गया है कि जब फैंस सिक्योरिटी के बावजूद उनकी एक झलक पाना चाहते हों।चीजें काफी बदल चुकी हैं। वो शुभ चिंतकों की आवाजें, उनके आने की आहट मुझे उनक खींच लाती थी। इस मूमेंट को कई चेहरे और मोबाइल रिकाॅर्ड कर रहे होते हैं। उनके हंसते हुए चेहेर और मुझ तक आते हाथ याद आते हैं। वो मूमेंट होता है कुछ जाने- अंजाने लोगों से मिलने का। उनकी चियरिंग और मेरे लिए लेटर व पोस्टर्स पर लिखना, देश के बाहर से लोगों का आना। ढेरों गिफ्ट और हैंडक्राफ्टेड चीजें... तस्वीरें... मेरे हाथ हिलाने के बदले में लोगों का भी हाथ हिलाना याद आता है।'
रविवार को जलसा के बाहर फैंस के आने का रिवाजबिग बी ने आगे कहा, 'उनमें से कई गिफ्ट्स लेना और कई फैंस को ऑटोग्राफ नहीं दे पाता था। वो सभी दुआओं और विशेज के साथ आते थे। कुछ गिफ्ट्स मेरे पास अभी भी रखे हैं मैं जिन्हें देखता हूं और याद करता हूं पर आज कुछ भी नहीं था ऐसा... केवल विचार, यादें और फैंस के गिफ्ट्स ही हैं।' बता दें कि हर रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस का आना मुंबई का एक रिवाज सा बन गया है। उनके फैंस विदेशों से भी उन्हें मिलने आते हैं।