Coronavirus : श्रेयस तलपड़े ने बचपन के दोस्तों संग बनाया अवेयरनेस वीडियो, दिखा अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : श्रेयस तलपड़े ने एक वीडियो बनाया जो कोरोना वायरस की अवेयरनेस फैलाने में मदद कर रहा है। ये वीडियो श्रेयस ने अमिताभ बच्चन से इंस्पायर होकर बनाई है। बता दें कि वो अमिताभ बच्चन को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं। श्रेयस के इस वीडियो में उनके चाइल्डहुड फ्रेंड्स दिखाई दे रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। हर कोई अपनी एक अलग सोच के जरिए कोरोना के बारे में अवेयरनेस फैला रहा है। वीडियो में श्रेयर का एक दोस्त अमिताभ की एक्टिंग करता भी दिखा है।
View this post on InstagramA post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27) on Apr 19, 2020 at 1:22am PDT
श्रेयस ने दोस्तों के साथ मिल कर बनाया कैप्शनश्रेयर ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा, 'सर पैसा वापस कोरोना, जब बचपन के दोस्तों का एक ग्रुप हो जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और एक्टर भी नहीं हैं। ये सभी बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स हैं। सभी अलग- अलग फील्ड में जाॅब करते हैं। कोई विदेश से है तो कोई देश से... इस वीडियो का हिससा बना है। इस वीडियो को लोगों ने जितना भी पसंद किया हम उसके शुक्रगुजार हैं।'अमिताभ बच्चन को बताया अपनी इंस्पिरेशनश्रेयस ने पोस्ट के आखिर में लिखा, 'हमारी फ्रेंडशिप को ... जो बाॅन्ड हमारे बीच है और रहा है... हमेशा से हम उसे इंज्वाॅय कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन सर आप हमेशा ही हम सभी की इंस्पिरेशन बने रहोगे। आप लाॅकडाउन के समय में भी लगातार काम कर रहे हैं। थैक्यू सर।' श्रेयस तलपड़े के इस वीडियो को उनके फैंस खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं।