Coronavirus : अक्षय कुमार ने बीएमसी को डोनेट किए 3 करोड़ रुपये, एसेंशियल वर्कर्स को कहा थैंकयू
नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : एक्टर अक्षय कुमार ने बीएमसी को यानि कि मुंबई की म्युनिसिपल कार्पोरेशन को अपनी ओर से 3 करोड़ रुपये का दान देने का फैसला लिया है। अक्षय की इस डोनेशन से प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट्स, मार्क्स, रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई जा सकेगी ताकि कोरोना से जंग जीती जा सके। बता दें कोरोना महामारी के इस दौर में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा एक्टिव बाॅलीवुड एक्टरों में से हैं और लोगों को इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल से समय- समय पर अवेयर भी करते रहते हैं।
#Update: After contributing ₹ 25 cr to #PMCares, #AkshayKumar contributes ₹ 3 cr to #BMC to assist in the making of PPEs, masks and rapid testing kits... #COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19— taran adarsh (@taran_adarsh)फिल्म क्रिटिक और मूवी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अक्षय की इस बात का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने शुक्रवार घोषणा करते हुए लिखा, 'अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने के बाद 3 करोड़ रुपये बीएमसी को दिए हैं मार्क्स, रैपिड टेस्टिंग किट व पीपीई मुहैया कराने के लिए।' वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जरुरी प्रीकाॅशंस फाॅलो करने को भी कह रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर वो लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बताते नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramName : Akshay Kumar City : Mumbai Mere aur mere parivaar ki taraf se... Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou 🙏🏻A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Apr 9, 2020 at 1:48am PDTमुस्कुराएगा इंडिया होप एंथम बना लोगों को दी हिम्मतमालूम हो गुरुवार को अक्षय ने सबी एसेंशियल वर्कर्स के लाॅकडाउन में काम करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से ये अपील की कि 'दिल से थैंकयू' हैषटैग को इस लाॅकडाउन पीरियड में ट्रेंड कराएं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अक्षय, तापसी,कियारा, टाइगर,कार्तिक जैसे बड़े स्टार्स ने मिल कर मुस्कुराएगा इंडिया नाम का एक होप एंथम बनाया था। इसे लोगों में इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत व आशा जगाने के लिए रिलीज किया गया था।