Coronavirus : अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और अजय देवन ने धारावी के रैपर्स के साथ हाथ मिलाया है। इसके साथ ही व धारावी आर्टिस्ट्स के बनाए एक वीडियो को प्रमोट कर रहे हैं ताकि कोरोना को डेंस इलाकों में फैलाने से रोका जा सके।

मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी ने धारावी के रैपर्स के साथ हाथ मिलाया है। उनके माध्यम से एक्टर्स एक म्युजिक वीडियो को प्रमोट कर रहे हैं जिसमें घर पर रहेने के आइडिया को प्रमोट किया गया है। इससे कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर को रोका जा सकेगा। इससे डेंस कम्युनिटी वाले इलाके में कोरोना को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने में मदद मिलेगी। इस वीडियो को रैपर एमसी अल्ताफ, टोनी साइको और बोंज एन रिब्ज ने मिल कर बनाया है। इसके प्रोडक्शन का काम गली गैंग इंटरटेनमेंट ने किया है। इसे हिंदी, मराठी और तमिल भाषाओं में बनाया गया है।

View this post on InstagramSalute to all the frontline workers. #GullyGang #Salaam

A post shared by D I V I N E (@vivianakadivine) on May 3, 2020 at 1:36am PDT

इस वीडियो में दिया मिर्जा सहित कई स्टार्स आएंगे नजर

इस वीडियो के जरिए डेंस पाॅपुलेशन वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से खास तौर पर अपील की गई है कि वो कोरोना वाॅरियर्स को उनका काम अच्छे से करने दें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके निर्देशन और काॅन्सेप्ट का काम जोएल डीसूजा ने किया है। इस वीडियो में अतुल कुलकर्णी, दिया मिर्जा और राणा दग्गुबाती भी नजर आए हैं। ये सभी एक्टर्स इस इनिशिएटिव के लीडिंग सपोर्टर्स हैं। रैपर डिवाइन और गली गैंग इंटरटेनमेंट के फाउंडर ने कहा ये इंडिया की हिप- हाॅप कम्युनिटी की तरफ से कोरोना को रोकने का एक छोटा सा एफर्ट है।

डिवाइन ने कोरोना वाॅरियर्स की रिस्पेक्ट की बात कही

रैपर ने आगे कहा, 'मैं भारतीय यूथ से अपील करता हूं कि अपने आसपास के जरुरतमंद लोगों की मदद करें स्पेशली सीनियर सिटिजन की। इसके अलावा पुलिस, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी कोऑपरेट करें। ये सभी इसलिए काम कर रहे हैं ताकि हमें कोरोना से बचा सकें।'

Posted By: Vandana Sharma