CoronaVirus in Kanpur: कानपुर में सभी 7 कोरोना पेशेंट हैं Tablighi Jamaat से, 7 अप्रैल से कानपुर होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या होगा असर
कानपुर: Corona in Kanpur Latest Update: सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से दहशत में आए कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका से कानपुर लौटे एनआरआईटी सिटी में रहने वाले शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट 72 साल के बुजुर्ग ने अपने हौसले से कोरोना को पस्त कर दिया है। कोरोना जांच की उनकी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। मंडे को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उनका इलाज करने वाले डॉ।शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक 70 साल से ज्यादा उम्र होने के बाद भी अच्छी रिकवरी है। वे खुुद बेहद शांत हैं और ट्रीटमेंट में पूरा सहयोग दे रहे हैं। जबकि कोरोना संक्रमित होने के साथ ही वह ब्लड प्रेशर के पेशेंट भी हैं। सीएमओ अशोक शुक्ला ने इसके लिए उर्सला के डॉक्टर्स की तारीफ की।
कानपुर का पहला Corona मरीज हुआ स्वस्थ, तालियां बजाकर दी गई विदाई
पहली बार पकड़े जाने पर पुलिस करेगी पाबंद, दोबारा पकड़े गए तो देनी होगी जुर्माने की राशि रेड जोन घोषित किए गए मोहल्लों के एक किलोमीटर के दायरे में घूमते पाए जाने पर उससे पांच लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है। पहली बार पकड़े जाने पर पुलिस पाबंद करेगी, दोबारा में जुर्माना लगाएगी। कोरोना वायरस के स्प्रेड को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। गौरतलब है कि हलीम कॉलेज प्राइमरी स्कूल की मस्जिद, कर्नलगंज में शेख हुमायूं मस्जिद, बाबूपुरवा की शुफ्फा मस्जिद और नौबस्ता की खैर मस्जिद के अलावा बरीपाल सजेती स्थित बड़ी मस्जिद और घाटमपुर की मस्जिद में आने वाले सात जमातियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैैं। रिपोर्ट आने के बाद इन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित करते हुए, मस्जिदों के एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया गया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि इन एरियाज में आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। उल्लंघन करने वालों से जुर्माना राशि वसूली जाएगी।kanpur@inext.co.inएनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर में रहने वाले बुजुर्ग को जब कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो वह बिल्कुल भी पैनिक नहीं हुए। डॅा। शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि उम्र को देखते हुए उनकी नार्मल डायट के साथ ड्राई फूड भी दिया जा रहा था। आइसोलेशन में वह किताबें पढ़ते थे। प्रोटोकाल के हिसाब से जो दवाएं उन्हें दी गई वह सभी समय पर खाईं। डॉ। तिवारी ने बताया कि उनकी तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मंडे को उन्हें घर भेज दिया जाएगा। जहां पर वह 14 दिन क्वारन्टीन में ही रहेंगे। बुजुर्ग के परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी। जिसके बाद उन्हें होम क्वारन्टीन पर भेज दिया गया था।
7 अप्रैल से कानपुर में होगा संपूर्ण लॉकडाउन
कानपुर शहर के डीएम डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा है कि शहर में 25 मार्च से प्रभावी लॉकडाउन के बावजूद शहर में 8 लोग Covid 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में इस बीमारी के फैलाव को रोकने और इसकी चेन तोड़ने के लिए शहर में संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में डीएम ने आदेश दिया है कि 7 अप्रैल 2020 से सुबह 4 बजे 11 बजे तक खरीददारी की छूट नही मिलेगी केवल होम डिलीवरी के ही माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी। यह जानकारी डीएम कानपुर नगर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी जारी की गई है। इस संबंध में कानपुर डीएम ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है, जिसमें वो लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं। पढ़ें ये ट्वीट्स।
Very important pic.twitter.com/WvQpynmrSX— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur)तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से 7 घनी आबादी वाले इलाकों को रेड जोन घोषित करने के साथ ही उनमें निगरानी को और भी कड़ा कर दिया गया है। इन इलाकों में लोगों के घरों से निकलने के साथ ही छतों पर भी घूमने की पाबंदी है। इसके लिए इन इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। रेड जोन एरियाज से न तो कोई बाहर जा सकता है और न ही दूसरे इलाके से इन एरियाज में कोई एंटर कर सकता है। इसके लिए मेन चौराहों पर बैरीकेडिंग करने के साथ ही भारी फोर्स लगा दी गई है। लाउडस्पीकर के जरिए लगतार एनाउंसमेंट कर लोगों को घरों के अंदर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने को कहा जा रहा है।
डीएम, एडीजी भी पहुंचेमालूम हो कि इन 7 इलाकों की मस्जिदों में जमात से जुड़े लोगों का आना जाना था। जिसके बाद रेड जोन घोषित करने के साथ ही इन मस्जिदों के एक किलोमीटर के एरिया को सील भी कर दिया गया है। इससे पहले पूरे एरिया को अच्छे से सैनेटाइज भी कर दिया गया। साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाश में डोर टू डोर सर्वे करने के साथ ही सेनेटाइजेशन के लिए कुल 150 टीमें लगा दी गई हैं। वहीं डीएम और डीआईजी ने भी इन रेड जोन इलाकों में घूम कर स्थितियों को जाना।39 हजार घर किए जाएंगें सैनेटाइजजहां जहां भी तब्लीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव लोगों का मूवमेंट रहा है उसके एक किमी। के दायरे में हर एक घर को सैनेटाइज किया जाएगा। लगभग 39,000 घरों को सैनेटाइज करने का प्लान तैयार किया गया है। संडे से नगर निगम जेडएसओ की निगरानी में सभी घरों को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया गया। इसके लिए 30 टीमें नगर निगम ने बनाई और हर घर को सैनेटाइज कर रही हकं।रेड जोन में घूमते मिले तो पांच लाख का जुर्माना