Coronavirus in Kanpur: दिल्ली मरकज से कानपुर लौटे 8 विदेशियों समेत 17 कोरोना संदिग्ध किए गए आईसोलेट, सभी में मिले Covid 19 के लक्षण
kanpur@inext.co.in
KANPUR: Coronavirus in Kanpur Latest Update: दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से कानपुर आए 8 विदेशियों समेत 17 लोगों को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों ने उर्सला और हैलट अस्पताल में आईसोलेट किया। ये लोग बाबूपुरवा की एक मस्जिद और गोलाघाट में रुके हुए थे। हैलट में भर्ती किए गए 8 लोगों में 5 अफगानिस्तान, दो ईरान और एक यूके का रहने वाला है। एक दिन में इतनी तादाद में कानपुर में पहली बार इतने लोग आइसोलेटेड किए गए हैं। इन सभी में कोरोना के सभी लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है।
9 लोग कानपुर के हैं निवासी
वहीं उर्सला में भर्ती कराए गए 9 लोगों में छह महीने की एक बच्ची, दो महिलाएं और पुरुष शामिल हैं जो स्थानीय निवासी ही बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी की कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी। कई में वायरस के लक्षण भी मिले हैं। सीएमओ डॉ।अशोक शुक्ल के मुताबिक ये लोग 21 मार्च को कानपुर आए थे। इनके निजामुद्दीन मरकज के प्रोग्राम में शामिल होने की भी बात पता चली है।
मस्जिद में बाहरियों की भी जांच
नौबस्ता मछरिया की खैर मस्जिद में इलाकाई लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पहुंची। यहां बिजनौर से आकर रुके 16 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। हालांकि इनके मरकज के प्रोग्राम में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी को क्वारंनटीन के लिए कहा है। हालांकि अभी किसी के भर्ती कराने की पुष्टि नहीं हुई है।
Corona in Kanpur: शहर में Covid-19 वायरस के नोडल अफसर निकले कोरोना संदिग्ध