Kanpur में एलएलआर हॉस्पिटल के डॉक्टर का सैंपल Covid-19 कोरोना वायरस की आशंका पर जांच के लिए भेजा गया दिन से लगातार खांसी जुकाम और गले में प्रॉब्लम के बाद ओपीडी पहुंचे थे डॉक्टर।

kanpur@inext.co.in

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट हॉस्पिटल) में कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी जिन डॉक्टर को मिली थी. वह खुद कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड पेशेंट हो गए हैं. तीन दिन से खांसी, जुकाम और गले में तकलीफ की शिकायत के बाद वह ओपीडी में दिखाने पहुंचे. कोरोना वायरस की आशंका पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया है. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज मेडिसिन डिपार्टमेंट के लेक्चरर को मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट के लिए नोडल अफसर बनाया गया था, मंडे को उनका थ्रोट स्वॉव और नेजल स्वॉव को सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

हेल्थवर्कर की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव

मेटरनिटी विंग की लू ओपीडी में काम करने वाली हेल्थ वर्कर की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मंडे को मेटरनिटी विंग में चल रही लू ओपीडी में दोपहर 2 बजे तक 184 पेशेंट पहुंचे. इस दौरान दो संदिग्ध पेशेंट्स के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए कलेक्ट किए गए.

कानपुर में आइईसोलेशन और क्वारन्टीन के लिए अब कुल 540 बेड

कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट और संदिग्ध पेशेंट्स को क्वारन्टीन में रखने के लिए अब कानपुर में कुल 540 बेडों की क्षमता हो गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट और मेडिकल कॉलेज की ओर से कैपिसिटी को बढ़ाया गया है. कानपुर में क्वारन्टीन के लिए जहां 220 बेड हैं जबकि आइईसोलेशन में भर्ती कर ट्रीटमेंट के लिए 320 बेड हैं. जबकि पहले क्वारन्टीन के लिए क्षमता 160 बेड और आईसोलेशन की क्षमता 178 बेड की ही थी.

Corona in Kanpur Update: दिल्‍ली मरकज से कानपुर लौटे 8 विदेशियों समेत 17 कोरोना संदिग्ध किए गए आईसोलेट, सभी में मिले Covid 19 के लक्षण

ईएसआई हॉस्पिटल में भी 60 बेड

बता दें कि कानपुर में जो क्षमता बढ़ी है उसमें 20 बेड की कोविड-19 क्रिटिकल केयर यूनिट भी शामिल है. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से क्वारान्टीन के लिए ईएसआई हॉस्पिटल में भी 60 बेडों की व्यवस्था की गई है. सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल से मिली सूचना के मुताबिक आईसोलेशन के लिए कांशीराम हॉस्पिटल में क्षमता 6 बेड से बढ़ा कर 70 बेड कर दी गई है. इसके अलावा अब मेडिकल कम्यूनिटी के ट्रीटमेंट और क्वारंटाइन के लिए होटल्स को टेकओवर करने के साथ क्षमता बढ़ाई जाएगी.

कहां कितने बेड- आईसोलेशन-

एलएलआर हॉस्पिटल मेटर्निटी विंग- 200 बेड

20 बेड आइईसीयू,30 बेड एचडीयू के शामिल

सीएचसी सरसौल- 30 बेड

काशीराम हॉस्पिटल- 70 बेड

उर्सला हॉस्पिटल- 20 बेड

क्वारंटाइन करने के लिए बेड-

रामा मेडिकल कालेज- 40 बेड

उर्सला हॉस्पिटल- 20 बेड

नारायणा रिसर्च इंस्टीटयूट- 100 बेड

ईएसआई हॉस्पिटल- 60 बेड

Posted By: Chandramohan Mishra