क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टीम, USA की तरफ से खेलते आएंगे नजर
ऑकलैंड (आईएएनएस)। कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया है और अब वह संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से मैच खेलेंगे। 29 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर, जिनके नाम एकदिवसीय मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजर लीग टी 20 क्रिकेट के साथ डील की है और संभवतः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह यूएसए की जर्सी पहने मैदान में उतर सकते हैं।
अमेरिकी क्रिकेट की तरफ बढ़ि रुचि
एंडरसन की अमेरिका के प्रति लगाव की वजह उनकी मंगेतर है। जो टेक्सास की रहने वाली हैं। कोरी ने यहां कोविड -19 महामारी के दौरान अधिकांश समय बिताया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "यूसए क्रिकेट तेजी से वनडे में आगे बढ़ रहा है। जो अंततः इसे दुनिया भर के सक्रिय अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रेरित कर सकता है।" सिर्फ कोरी एंडरसन ही नहीं पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर सामी असलम और इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी लियाम प्लंकेट भी यूएसए क्रिकेट के रडार पर हैं।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर पहले हैं शामिल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रस्टी थेरॉन और डेन पिडट पहले ही यूएसए में खेलने के लिए साइन अप कर चुके हैं। मेजर लीग टी 20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने भी अपनी रुचि दिखाई है। बता दें KKR इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं। केकेआर ने मेजर लीग क्रिकेट में "एक महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निवेश" की घोषणा की, जो 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।