Stop cursing hot summers and beat the heat of hot summers with cool chuski and enjoy the weather.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Fri, 27 Apr 2012 01:42 PM (IST)
चुस्की, गोला, मक्कू और कैंडी के नाम से हर जगह फेमस है. वैसे तो स्ट्रीट साइड पर चुस्की खाने का मजा कुछ और ही होता है. अगर आप हेल्थ कांशसनेस की वजह से इसे बाहर नहीं खाते, तो आप घर ही चुस्की बनाने की कोशिश कर सकते हैं.Ingredientsचुस्की बनाने के लिए आपको चाहिए आइस, फ्लेवर्ड सिरप, जलजीरा पाउडर और काला नमक.Methodsआइस क्रश करके उसे एक सर्विंग बाउल में डालें. अपने फेवरिट फ्लेवर का सिरप ऐड करें और थोड़ा सा काला नमक ऊपर से डालें.आइस को ब्लेंडर या मिक्सर में ईज़िली क्रश कर सकते हैं. इसमें आइसक्रीम भी ऐड की जा सकती है. स्पाइसी फ्लेवर चाहते हैं तो जलजीरा पाउडर स्प्रिंकल कर लें. बच्चे इसे कैंडी की तरह खाना चाहें तो क्रश्ड आइस की टाइट बॉल्स बनाकर उसमें आइसक्रीम स्टिक फिक्स करें और अपने फेवरिट फ्लेवर्स डालकर तैयार करें.
Posted By: Surabhi Yadav