विवादित कॉमे‍डी शो AIB Roast को इस ग्रुप के निर्माताओं ने वीडियो के कंटेंट पर विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूब से हटा दिया है. इस वीडियो में दिखाए गए कंटेंट को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

यूट्यूब से हटा AIB Roast वीडियो
बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी पर्सानेलिटीज को लेकर बनाए गए विवादित यूट्यूब वीडियो AIB Roast पर विवाद पैदा होने के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया है. गौरतलब है कि इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर्स और पेनलिस्ट्स ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है. उल्लेखनीय है कि इस ग्रुप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐलान किया है कि हमने एआईबी नॉकआउट वीडियो यूट्यूब से हटा लिया है. लेकिन इस बारे में जल्द ही सूचना देने की बात कही है.

Have taken down AIB Knockout for now. We will speak soon.

— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) February 3, 2015


सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने उठाई उंगली

इस शो में सेंसर बोर्ड अध्यक्ष अशोक पंडित ने उंगली उठाते हुए कहा है कि एआईबी रोस्ट शो के निर्माता पब्लिक प्लेसेज पर ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते जो कि किसी भी तरह से डीसेंट नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह शो पूरी तरह से अबनॉर्मल था. हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस मामले में ऑनलाइन कम्यूनिटी ने सेंसर बोर्ड का विरोध किया है. इस शो को सपोर्ट करने वालों में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं. वहीं करन जौहर ने कहा कि अगर किसी को इस शो से आपत्ति है तो वे इस शो को मत देखें.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra