यूट्यूब से हटाया गया विवादित शो AIB Roast
यूट्यूब से हटा AIB Roast वीडियो
बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी पर्सानेलिटीज को लेकर बनाए गए विवादित यूट्यूब वीडियो AIB Roast पर विवाद पैदा होने के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया है. गौरतलब है कि इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर्स और पेनलिस्ट्स ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है. उल्लेखनीय है कि इस ग्रुप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐलान किया है कि हमने एआईबी नॉकआउट वीडियो यूट्यूब से हटा लिया है. लेकिन इस बारे में जल्द ही सूचना देने की बात कही है.
सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने उठाई उंगली
इस शो में सेंसर बोर्ड अध्यक्ष अशोक पंडित ने उंगली उठाते हुए कहा है कि एआईबी रोस्ट शो के निर्माता पब्लिक प्लेसेज पर ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते जो कि किसी भी तरह से डीसेंट नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह शो पूरी तरह से अबनॉर्मल था. हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस मामले में ऑनलाइन कम्यूनिटी ने सेंसर बोर्ड का विरोध किया है. इस शो को सपोर्ट करने वालों में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं. वहीं करन जौहर ने कहा कि अगर किसी को इस शो से आपत्ति है तो वे इस शो को मत देखें.