अयोध्या विवाद: तेज बोलने वाले वकील साहब ने जज की डांट से छोड़ा प्रोफेशन, यहां पढ़ें कौन हैं राजीव धवन
यह था पूरा मामला
राजीव धवन सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकीलों में शामिल हैं। वर्तमान में वह अयोध्या विवाद जैसे बड़े मामलों के वकील हैं। ऐसे में हाल ही में दिल्ली सरकार और अयोध्या विवाद केस की सुनवाई कर रहे वकीलों को सुप्रीम कोर्ट ने डांट दिया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि वरिष्ठ वकीलों के कोर्ट मे ऊंची आवाज़ मे बहस करने का ये रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके एक दिन पहले दिल्ली और केंद्र के बीच मुकदमे की सुनवाई मे राजीव धवन की कुछ दलीलों के तरीके पर कोर्ट सहमत नहीं था। कोर्ट ने यहां भी सख्त रवैया दिखाया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की फटकार से वरिष्ठ वकील राजीव धवन काफी नाराज हो गए। राजीव ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर वकालत छोड़ने का ऐलान किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच मुकदमे की सुनवाई के दौरान उन्होंने अपमानित महसूस किया। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत छोड़ने का फैसला लिया है।
आज धवन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में पहचाने जाने वाले राजीव धवन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। इसके बाद इन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन यूनिवर्सिटी में भी कानून का अध्ययन किया है।