ब्रितानी चुनाव नतीजों से संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सत्ता बरक़रार रहने वाली है.


अभी तक कुल 650 सीटों में से 621 के नतीजे आए हैं. सरकार बनाने के लिए संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 326 सांसदों की ज़रूरत होती है.ब्रितानी चुनाव नतीजे

पार्टीसीटेंनफ़ा/नुक़सान
कंज़रवेटिव पार्टी310+20
लेबर पार्टी224-25
स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी)56+50
लिबरल डेमोक्रेटिक08-46
डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी08+0
अन्य15+2
कैमरन का कहना है कि उनकी कंज़रवेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की बातें करना अभी 'जल्दबाज़ी' होगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो सरकार बनाने जा रहे हैं.विपक्षी लेबर पार्टी का स्कॉटलैंड में सफ़ाया हो गया है और इसकी वजह है वहां स्कॉटिश नेशनल पार्टी को मिली ज़बरदस्त कामयाबी.इंग्लैंड और वेल्स भी लेबर पार्टी पिछड़ रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh