सुकेश चंद्रशेखर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के सीएम के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी भी जेल में भेजने की मांग की है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जेल प्रशासन से गंभीर खतरों का हवाला देते हुए उन्हें और उनकी पत्नी लीना पॉलोज को दिल्ली से बाहर किसी भी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है। सुकेश ने यहां तक ​​आरोप लगाया कि 31 अगस्त को सीआरपीएफ के जवानों ने जेल के अंदर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई। यह भी कहा कि पिछले एक सप्ताह से आप और उसके नेताओं अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन के संबंध शिकायत के बाद जेल प्रशासन से धमकियां मिल रही हैं।

अधिकारी मुझ पर भारी दबाव डाल रहे
इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मेरे पास उनके खिलाफ बहुत महत्वपूर्ण सबूत हैं, और वे इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए मुझे और मेरी पत्नी लीना पॉलोज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे, जो जेल नंबर 16 में बंद है। इधर कई दिनों से जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी मुझ पर भारी दबाव डाल रहे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा सत्येंद्र जैन मुझे समझौते के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं, जिसे अगर मैं स्वीकार नहीं करता तो मुझे और मेरी पत्नी को यातना दी जाएगी। सुकेश ने कहा कि दिल्ली की मंडोली जेल के अफसर सरकार के दबाव में हैं। वे अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के हाथ की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra