Congress protest march: राहुल और प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालने के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिरासत में लेने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिल्ली पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने नहीं दी अनुमतिराहुल गांधी ने कहा, 'हम यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर खड़े हैं। हम आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी।' सांसदों से बदसलूकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारा काम इन ताकतों का विरोध करना है, हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो। हमारा काम है महंगाई और बेरोजगारी जैसे लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए और हम ऐसा कर रहे हैं।"
सीआरपीसी की धारा 144 लागू
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी विरोध के आह्वान से पहले दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आवासों के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है, हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया था।
दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद, पार्टी नेताओं ने कहा कि वे अपने प्रस्तावित विरोध मार्च के साथ आगे बढ़ेंगे। विजुअल्स में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी के विरोध के दौरान यहां एआईसीसी कार्यालय के पास लगाए गए पुलिस बैरिकेड पर कूदते हुए दिखाया गया है। बाद में कांग्रेस के विरोध के दौरान उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कांग्रेस सांसदों को भी दिल्ली के पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिया गया।