'चौकीदार चोर है', प्रियंका के यूपी मिशन में पढ़ें राहुल गांधी के भाषण की खास बातें
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि मैं आपको एक बात बताता हूं कि 'चौकीदार चोर है'। फिर करीब दस बार जनता से यह नारा भी लगवाया। आगे बोले कि देश के चौकीदार ने यूपी और बाकी प्रदेशों के साथ वायुसेना से भी पैसा चोरी कर लिया है। यह कल एक अखबार ने लिखा है कि पीएम ने रॉफेल डील में निगोशिएशन किया और एक अहम क्लॉज हटवा दिया। इससे अनिल अंबानी की कंपनी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया गया।
यूपी देश का दिल है
राहुल ने कहा कि यूपी देश का दिल है। दिल्ली की सत्ता भी यहीं से तय होती है। इसलिए मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। मैंने उनसे कहा है कि यूपी में सालों से अन्याय हो रहा है। यहां न्याय देने वाली सरकार लानी है। हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव है पर विधानसभा चुनाव भी जीतकर सरकार बनानी है। अब कांग्रेस बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी। हम सारी सीटों पर चुनाव लडऩे जा रहे है। जब तक सरकार नहीं बनेगी, हम तीनों चैन से नहीं बैठेंगे। वहीं पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से बोले कि मुझे यह फीडबैक मिला है कि हेलीकॉप्टर से आने वाले नेताओं को टिकट न दिया जाए। मुझे जमीनी नेताओं की तलाश है जो कांग्रेस को जीत दिलाएं। इसके बाद राहुल दिल्ली तो प्रियंका अचानक जयपुर रवाना हो गयीं। ध्यान रहे कि इससे पहले उनका लखनऊ में ही रुकने का कार्यक्रम था। इस बारे में कांग्रेस के नेता कुछ भी बताने से बच रहे है।