कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड में नर्स राजम्मा से मुलाकात की है। यह वहीं नर्स हैं जो 1970 में राहुल के जन्म के समय अस्पताल में मौजूद थीं। राहुल और राजम्मा का आज ये दुर्लभ पुनर्मिलन था।


वायनाड (आईएएनएस/पीटीआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आज 72 साल की रिटायर्ड नर्स राजम्मा वावथिल से मुलाकात की है। 49 वर्षों के अंतराल के बाद राहुल और राजम्मा के इस मिलन को बेहद दुर्लभ पुनर्मिलन कहा जा रहा है। राहुल ने राजम्मा को देखने के बाद उन्हें गले लगा लिया। राहुल और राजम्मा के इस क्षण को कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने तस्वीरों में कैद कर फेसबुक पर शेयर किया है। राहुल के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी


राजम्मा वहीं महिला नर्स हैं जिन्होंने हाल ही में दावा किया था कि वह दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को राहुल गांधी के जन्म के समय वहां माैजूद थीं। राहुल से मुलाकात के दाैरान राजम्मा के साथ उनके पति व पोते आदि माैजूद थे। राजम्मा ने आज फिर राहुल गांधी को नवजात शिशु के रूप में अपने हाथों में लेने की बात दोहराई। राहुल भी उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुन रहे थे और उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी। घर पर कटहल के बने चिप्स और मिठाइयां दी

खास बात तो यह है कि राजम्मा वावथिल ने इस मुलाकात के दाैरान राहुल गांधी को घर पर बने कटहल के चिप्स और मिठाइयां भेंट की। वहीं इसके बदले में राहुल गांधी ने उन्हें फिर से मिलने का वादा किया। राहुल गांधी से मिलने के बाद राजम्मा वावथिल ने कहा कि इतने सालाें में बाद राहुल गांधी से मिलकर मैं वास्तव में बहुत ही खुश हैं। मैं उन कुछ लोगों में से पहली थी, जिन्होंने राहुल को एक नवजात शिशु के रूप में अपने हाथों में लिया। पीएम मोदी ने केरल के गुरुवायुर में पूजन संग किया तुलभारम अनुष्ठान, फूल व मिठाई किए दानमुझे राहुल गांधी को कुछ उपहार देना चाहिएइसके साथ ही राजम्मा ने कहा कि मुझे लगा मुझे राहुल गांधी को कुछ उपहार देना चाहिए। इसीलिए मैंने उन्हें अपने हाथों से बनाई गई मिठाई और चिप्स दिए। जब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद उठा था उस समय राजम्मा ने दावा किया था वह उनके जन्म के समय माैजूद थी। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों केरल की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह वायनाड से सासंद चुने गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra