केरल में राहुल गांधी ने किया एेसा काम, जिसके लिए उन्होंने हेलीकाॅप्टर में बैठ किया 30 मिनट इंतजार
तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हैं। हाल ही में इन्होंने अपनी सद्भावना का परिचय दिया है।राहुल दो दिवसीय केरल यात्रा पर हैं। यहां वह बाढ़ तबाह इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जान रहे है। ऐसे में कल उन्होंने चेंगन्नूर और अलापुझा में राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों से उनके दुख दर्द पूछे। इसके बाद वह चेंगन्नूर क्रिश्चियन कॉलेज में बने हेलीपैड की ओर गए और अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ गए।तभी उनकी नजर वहां खड़ी एक एयर ऐंबुलेंस पर पड़ी। इस पर राहुल ने एसपीजी के कर्मियों से उसके बारे में पूछा। एसपीजी ने बताया कि इस एंबुलेंस से हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज को चेंगन्नूर के एक राहत शिविर से अलपुझा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाना है।
राहुल गांधी ने किया करीब 30 मिनट तक इंतजार
यह जानने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया, जिससे कि एयर एंबुलेंस पहले उड़ान भर सके। राहुल गांधी ने करीब 30 मिनट तक इंतजार किया और एयर एंबुलेंस जाने के बाद उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। बता दें कि यहां ही में केरल में बाढ़, बारिश और भूस्खलन के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसकी वजह से केंद्र सरकार ने गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। बीते 8 अगस्त से केरल में हालात बिगड़ने शुरू हुए थे और यहां करीब 223 लोगों की जान चली गई। यहां करीब 10.78 लाख से ज्यादा विस्थापित लोगों को 3,200 राहत शिविरों में शरण दी गई है। शुरुआती आकलन के अनुसार केरल को अभी तक करीब 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह सदी की सबसे बड़ी बाढ़ है।
केरल में नेवी ने बंद किया बचाव अभियान, मलबा हटाने में जुटे बीएसएफ के जवान