कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तालिबान के जीत के जश्न के एक वीडियो में दावा किया है कि इसमें कम से कम दो मलयाली तालिबानी हैं। इसमें से एक को 8 सेकेंड के आसपास समसारीकेत्ते बोलते हुए सुना जा सकता है और दूसरा तालिबानी इसे समझता है।

तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर तालिबान के एक समूह का अफगानिस्तान में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बंदूक चलाने वाले लोगों को मलयालम में बोलते हुए सुना जा सकता है। शशि थरूर ने 15 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो को शेयर करने के बाद अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, ऐसा लगता है जैसे यहां कम से कम दो मलयाली तालिबानी हैं जिनमें से एक को 8 सेकेंड के आसपास समसारीकेत्ते बोलते हुए सुना जा सकता है और दूसरा तालिबानी इसे समझता है। वीडियो में तालिबान के सदस्य को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कंट्रोल करने के बाद खुशी के आंसू बहाते हुए देखा जा सकता है।

It sounds as if there are at least two Malayali Taliban here — one who says “samsarikkette” around the 8-second mark & another who understands him! https://t.co/SSdrhTLsBG

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 17, 2021


यहां की राजधानी काबुल पर तालिबान काबिज हो गया
बता दें कि अफगानिस्तान में हालात काफी गंभीर हैं। यहां की राजधानी काबुल पर तालिबान काबिज हो गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। अफगानिस्तान छोड़ने वालाें में अफगानियों के अलावा दूसरे देशों के नागरिक भी शामिल हैं। लोग अपनी जान बचाने की गुजारिश कर रहे हैं। तालिबान के लड़ाके रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घुस गए हैं और यहां पर अपना झंडा फहरा दिया। वहीं अपने शासन का ऐलान कर दिया है। वहीं रविवार को शहर में आतंकियों के घुसते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। लोगों को डर है कि तालिबान पहले की तरह एक बार फिर अपना क्रूर शासन लागू करेगी जिससे यहां जान बचाना मुश्किल होगा। महिलाओं के सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra