अदिति सिंह बोलीं- राहुल गांधी मेरे भाई, शादी की अफवाह फैलाने वालों पर करूंगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
lucknow@inext.co.in
लखनऊ। खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले शख्स ने फेसबुक पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ विधायक अदिति सिंह व उनके परिजनों की फोटो अपलोड कर जानकारी दी कि 'दोस्तों जल्दी ही हमारे राहुल गांधी जी दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले हैं, हम उनके सुंदर, सुखद एवम मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं। जय हो, जय कांग्रेस'। देखते ही देखते उनके इस पोस्ट को लाइक और शेयर किया जाने लगा। जहां कांग्रेस समर्थक बिना कोई जांच-पड़ताल किये इस पर बधाइयां देने लगे वहीं, विपक्षी इस पर चुटकी लेने लगे।
विधायक अदिति सिंह ने यह कहकर नकारा
वहीं, सोशल मीडिया पर फैल रही इस अफवाह की खबर विधायक अदिति सिंह तक पहुंची तो उन्होंने रविवार दोपहर 2 बजे ट्वीट कर स्थिति साफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि, मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सबसे निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें।' इसके अलावा अदिति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को वे राखी बांधती हैं, इसलिए ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ वह मानहानि का केस भी दर्ज कराएंगी।
पहले भी उड़ चुकी है राहुल की शादी की अफवाह
यह कोई पहला मौका नहीं जब राहुल गांधी की शादी की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वर्ष 2017 में इसी तरह राहुल और एक आईएएस अफसर की बेटी की शादी की अफवाह उड़ गई थी। उस वक्त बताया गया था कि राहुल की मां सोनिया गांधी ने शादी से पहले की कुछ रस्में इलाहाबाद स्थित आनंद भवन में पूरी की हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन खबरों के वायरल होने पर गांधी परिवार ने इसे फर्जी करार दिया था।