कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते चार-पांच दिनों से आ रहे अज्ञात फोन कॉल से काफी परेशान हो चुके है। फाइनली उन्होंने अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया है। उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत की है।

भोपाल (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह अपने किसी राजनीतिक बयान नहीं बल्कि फोन को लेकर सुर्खियों में हैं। वह आजकल अपने मोबाइल फोन पर आने वाली अनचाही अज्ञात काॅल्स से काफी परेशान हो गए हैं। इसकी वजह से उन्होंने अपना फोन पिछले चार-पांच दिनों से स्विच ऑफ कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ने शुक्रवार को कहा कि वह ये फोन कॉल मुझे पिछले चार-पांच के लिए परेशान कर रहे थे।

ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/PTghiyOGHt

— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020इसलिए मैंने फाइनली मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि मैंने इस संबंध में राज्य के डीजीपी और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से भी शिकायत की है लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। इसलिए मैंने फाइनली मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके रख दिया। हालांकि, मैं लॉकडाउन के कारण भोपाल में अपने लैंडलाइन नंबर पर उपलब्ध हूं। वहीं सूत्रों की मानें तो कॉल करने वालों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उन्होंने फोन हीं बंद कर लिया। दिग्विजय से लैंडलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन नहीं बात नहीं हो पाई।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।
0755-2441788
0755-2441790
0755-2661550
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020 Posted By: Shweta Mishra