लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के प्रत्याशी, पूनम सिन्हा सपा में शामिल
lucknow@inext.co.inLUCKNOW: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा मे रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने लखनऊ लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह समेत तमाम नेताओं के गुरु प्रमोद कृष्णम इससे पहले संभल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, उन्हें बुरी तरह से हार मिली थी और उन्हें पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा था। जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राजनाथ सिंह, 5 सालों में दो करोड़ का इजाफाराजनाथ सिंह ने रोड शो के बाद लखनऊ लोकसभा सीट से भरा पर्चा, माैजूद रहे कई बड़े नेतापूनम सपा में, लखनऊ से चुनाव लडऩे की चर्चा
वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए फिल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी सपा सांसद डिंपल यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी-बीएसपी व आरएलडी गठबंधन की प्रत्याशी होंगी। यह उनका पहला चुनाव होगा।