लोकसभा चुनाव 2019 : प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, यूपी दाैरे में शुरू करेंगी 'गंगा-यात्रा'
कानपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार की कमान थाम चुकी हैं। आज से शुरू हुए उनके तीन दिवसीय यूपी दाैरे में प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आज वह यहां पर शाम तक कांग्रेस के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगी। इस दाैरान यूपी में चुनावी गतिविधियों को और मजबूत बनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसके बाद कल से उनकी 140 किलोमीटर लंबी 'गंगा-यात्रा' की शुुरु होगी।
'गंगा-यात्रा' स्टीमर बोट के जरिए करेंगी
प्रियंका गांधी की 'गंगा-यात्रा' की खास बात यह है कि वह स्टीमर बोट के जरिए करेंगी। वह 18 मार्च को प्रयागराज से गंगा के रास्ते वाराणसी का सफर करेंगी। वह प्रयागराज के छत्तांग से वाराणसी के असी घाट पहुंचेंगी। यहां पर मल्लाहों को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह वाराणसी के अन्य घाटों का भी भ्रमण करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मानें तो प्रियंका गांधी वाराणसी से बलिया जाएंगी और इसके बाद स्टीमर के जरिए ही बिहार के छपरा तक जाएंगी।