प्लेन में मच्छर होने की शिकायत पर इंडिगो ने डॉक्टर को नीचे उतारा
लखनऊ एयरपोर्ट पर बंगलुरू जाने के लिए फ्लाइट में हुए सवार
लखनऊ। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6:35 इंडिगो की फ्लाइट 6E-541 लखनऊ से बंगलुरु के लिए जा रही थी। ऐसे में इलाहाबाद के रहने वाले डॉक्टर सौरभ राय करीब 6 बजे बंगलुरु जाने के लिए प्लेन में सवार हुए। वह नारायण हृदयालय में सर्जन है। डॉक्टर राय ने प्लेन में मच्छर होने की शिकायत की। उन्होंने वहां मौजूद क्रू मेंबर से कहा कि प्लेन में मच्छर काफी ज्यादा होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी हैं। ऐसे में इन मच्छरों के काटने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि इस दौरान डॉक्टर सौरभ को मच्छरों की शिकायत करना महंगा पड़ गया। उन्हें ही फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया।
इंडिगो ने दिया एनजीटी के आदेश का हवाला
वहीं विमान कंपनी इंडिगो की पीआरओ साक्षी बत्रा ने कहा है कि डॉक्टर सौरभ को फ्लाइट से नीचे मच्छरों की शिकायत करने पर नहीं उतारा गया है बल्कि उनके अक्रामक रवैये की वजह से किया गया है। इसके लिए तय सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कंपनी ने एनजीटी के आदेश का भी हवाला देते हुए कहा है कि विमान में यात्री होने पर कीटाणुनाशक का छिड़काव नहीं किया जा सकता।