विवादित बयान देने पर अभिजीत भट्टचार्या पर लिखित शिकायत
सलमान खान को हिट एंड रन केस में सजा की घोषणा होने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें और उनकी फेमिली को कंसोल करने वाले ट्वीट किए.लेकिन फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग करने वाले अभिजीत भट्टाचार्य तो कुछ ज्यादा ही आगे चले गए और उन्होंनने अपने ट्वीट में संवेदनहीनता की सारी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने सड़क पर सोने वालों को कुत्ता कह डाला. इस टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हो गया. इसके बावजूद अभिजीत तो अपने बयान पर अड़े हुए हैं उन्होंने सिर्फ कुत्तां कहने पर अफसोस प्रकट किया लेकिन अपने बयान को जस्टीफाई किया कि सड़क पर सोने वालों का मरना लाजिमी है. इसके चलते उन्होने कुछ पिक्चर्स भी शेयर किए. बहरहाल उनके इस विवादित बयान के खिलाफ अब लिखित शिकायत दी गई है.
अभिजीत के खिलाफ ये शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन में दी गई इस शिकायत में सूरज ने उन पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. फिल्हाल स्थानीय पुलिस सारे मामले का इंवेस्टिगेशन कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सही निकले तो कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि इस ट्वीट को अभिजीत ने जयपुर से ही किया था. शिकायत में कहा गया है कि उनके बयान से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है.
क्या था मामला
सलमान को 5 साल की सजा होने के बाद पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने गरीबों का मजाक उड़ाया. इस मामले का फैसला आने के बाद अभिजीत ने ट्वीट किया कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा. यह सड़क गरीबों के बाप की नहीं है. इतना ही नहीं अभिजीत ने यह भी कहा कि मैं कई सालों तक बेघर रहा हूं, लेकिन कभी भी रोड पर नहीं सोया.
पढ़िए अभिजीत का विवादित ट्वीट
अभिजीत ने इस मामले में विवाद होने पर अपने को जस्टीतफाई करते हुए और भी ट्वीट किए.
Suicide is crime so is sleeping on footpath..80% homeles film ppl strugld achievd stardom but never slept on footpath @BeingSalmanKhan
— abhijeet (@abhijeetsinger)