कभी सुना है आपने पानी के ऊपर स्‍कूटर चलने के बारे में। नहीं! तो अब सुन लीजिएगा। जी हां आपको दिखाते हैं एक ऐसी स्‍कूटर जो खासकर पानी के ऊपर चलती है। नहीं यकीन होता तो आइए आपको बताएं इसके बारे में सबकुछ।

इन्होंने बनाया ये खास स्कूटर
इंडियन मार्केट में एक कंपनी ऐसी है जिसे पानी पर चलने वाली तकनीक को क्रिएट करने में महारत हासिल है। इस कंपनी ने इस बार पूरी तरह से स्कूटर जैसा दिखने वाला वॉटर क्राफ्ट बाजार में उतारा है। इसको लेकर कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि उसका वॉटरक्राफ्ट यानी की जलयान पानी में किसी भी तरह से डूब नहीं सकता। इसके न डूबने के पीछे भी एक कारण है। आइए देखें क्या है वो कारण।
ऐसी है इसकी खासियत
बताया गया है कि स्कूटर के जैसा दिखने वाला ये वॉटर क्राफ्ट कंपोजिट मटीरियल से बना हुआ है। इसका मतलब ये है कि ये बेहद हल्का है। इसके हल्के होने की वजह से ये पानी पर हवा की तरह तैरता है। इसके साथ ही इसका खास डिजाइन इसके बैलेंस को पूरी तरह मेनटेन रखता है। ये पूरी तरह से अपने ड्राइवर के इशारों को समझता और मानता है।
पढ़ें इसे भी : इस गांव की महिलाओं के हैं 7 फुट लंबे बाल
एक बार में बैठ सकते हैं दो लोग
इसमें सवारी के बारे में बताया गया है कि इसपर एक बार में दो लोग बैठ सकते हैं। इसकी रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है। इसको बिजली की मदद ये चलाया जाता है। मसलन इसको बिजली से चार्ज किया जाता है। दो घंटे में चार्ज करके इसको आराम से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।    
पढ़ें इसे भी : दर्दनाक! चूहा खा गया तीन महीने की बच्ची

कंपनी ने किया दावा
इसको बनाने वाली कंपनी ने ये दावा किया है कि इसकी डिजाइन फॉर्मूला रेसिंग कार से लेकर फाइटर प्लेन तक से इंस्पायर्ड है। पानी पर  दौड़ने के लिए इस स्कूटर को ताकत इसमें लगे मोटर के पंखों से मिलती है। इसके चलने की बात करें तो तरीका इसका आम बोट की तरह ही है, लेकिन हां कुछ डिफ्रेंसेस जरूर हैं।  
पढ़ें इसे भी : गर्लफ्रेंड मना न करें इसलिए उसे फूलों की जगह नोटों के गुलदस्ते से किया प्रपोज...
ऐसी है इसकी कीमत
इसका आगे का हिस्सा पानी पर दौड़ता जरूर है, लेकिन ये पानी की सतह से कुछ ऊपर उठा हुआ होता है। ऐसे में इसपर बैठने के बाद ऐसा अहसास होता है कि जैसे ये पानी पर उड़ रहा हो। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि पानी पर उड़ने वाली इस स्कूटर की आखिर कीमत क्या है। आपको बता दें कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma