मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना बहुत जरूरी है। इसके ल‍िए अंति‍म तिथि 31 जनवरी 2018 है। खास बात यह है क‍ि आधार से मोबाइल ल‍िंक कराने के ल‍िए सरकार काफी सुव‍िधाएं दे रही है। इन सुव‍िधाओं के तहत सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी घर तक आधार से स‍िम लिंक करने आ सकती हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना स‍िम आधार कार्ड से ल‍िंक नहीं कराया है तो यहां पढ़ें आसान से ये तीन तरीके...

इन कंडीशन में एजेंट आएंगे घर
आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए कंपनी अपने एजेंट भी कस्टमर के घर भेज सकती हैं। एजेंट घर आकर मोबाइल से आधार लिंक कर देंगे। हालांकि यह सर्विस सिर्फ दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए दी जाएगी। वहीं जो लोग लंबे समय से मेडिकली अनफिट हैं वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान सरकार के आदेशानुसार कंपनी के एजेंट ग्राहक की निजी जानकारियों का पूरा ख्याल रखेंगे।

वन टाइम पासवर्ड वाला तरीका
इसकी तीसरा तरीका ओटीपी सर्विस यानी कि वन टाइम पासवर्ड वाला है। इसमें जिन कस्टमर का मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड में पड़ा है उन्हें इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए उन्हें बस मोबाइल कपंनियों के वेबसाइट पर या फिर उनके ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद उस आधार कार्ड से लिए गए सभी सिम कनेक्शन उससे लिंक हो जाएंगे।

घर बैठे ऐसे कर पाएंगे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra