CWG 2022: भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बर्मिंघम में चल रहे काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिक्स्ड टीम के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी। भारतीय बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मिक्स्ड ग्रुप मैच में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय बैडमिंटन टीम को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। केवल पीवी सिंधु महिला सिंगल मैच में मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही।
Congratulations to the Indian badminton team of @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, Treesa Jolly, Aakarshi Kashyap, @P9Ashwini, Gayatri Gopichand and @Pvsindhu1 for winning the Silver medal in the Birmingham CWG. Proud of their accomplishment. pic.twitter.com/f8aL01HCSY — Narendra Modi (@narendramodi)पीएम के साथ राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "बैडमिंटन भारत में सबसे प्रशंसित खेलों में से एक है। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने और आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को इसका अनुसरण करने में मदद करेगा।" राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों को कॉमनवेल्थ गेम्स मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक जीतने के लिए बधाई। उनके द्वारा प्रदर्शित कौशल, टीम वर्क और लड़ने की भावना उल्लेखनीय है। मैं सभी खिलाड़ियों की सराहना करती हूं।"
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी टीम को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। ठाकुर ने ट्वीट किया, "भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने सिल्वर मेडल जीतने के लिए संघर्ष करते हुए धैर्य का प्रदर्शन किया #CWG2022 !! चिराग और सात्विक की वापसी और सिंधु के अटूट आत्मविश्वास के लिए बधाई।'