काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का मेडल का खाता खुल गया। भारत को पहला मेडल वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने दिलाया। संकेत ने सिल्वर मेडल जीता।

बर्मिंघम (पीटीआई)। भारत के संकेत सरगर ने शनिवार को पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला मेडल दिलाया। 21 वर्षीय संकेत का लक्ष्य गोल्ड था मगर दो असफल क्लीन एंड जर्क प्रयासों ने उनके अवसरों को खराब कर दिया। उन्होंने कुल 248 किग्रा (113 किग्रा + 135 किग्रा) उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

मलेशिया के अनीक ने जीता गोल्ड
मलेशिया के मोहम्मद अनीक (249 किग्रा) ने क्लीन एंड जर्क में खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 249 किग्रा (107 किग्रा + 142 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रीलंका के दिलंका इसुरु कुमारा 225 किग्रा (105 किग्रा + 120 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। सरगर ने स्नैच वर्ग में अपने सभी विरोधियों को पछाड़ते हुए क्लीन एंड जर्क में छह किलोग्राम वजन बढ़ाया।

पिछले सीजन आए थे 9 मेडल
पिछले सीजन में, भारतीय भारोत्तोलकों ने पांच स्वर्ण सहित नौ पदक जीते थे। इस साल भी उनके सर्वोच्च प्रदर्शन करने की उम्मीद है। बाद में दिन में, पी गुरुराजा (61 किग्रा), ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किग्रा) और एस बिंद्यारानी देवी (55 किग्रा) अपने-अपने आयोजनों में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari