21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का समापन रविवार को हो गया। 71 देशों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया। भारत का इस बार प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। पदक तालिका में भारत कुल 66 मेडल के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा। इसमें 26 गोल्‍ड 20 सिल्‍वर और 20 ब्रांज मेडल शामिल हैं। आइए जानें भारत की तरफ से गोल्‍ड जीतने वाले कौन हैं वो 26 खिलाड़ी....


1. नीरज चोपड़ाभालाफेंक प्रतियोगिता में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल मिला और यह पदक जीतने वाले हैं नीरज चोपड़ा। 3. बैडमिंटन में मिक्स्ड टीमभारत की बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने इस बार अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड पर कब्जा किया।5. विकास कृष्णनभारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने पुरुष 75 किग्रा भार वर्ग के बॉक्सिंग मैच में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।7. जीतू रायशूटर जीतू राय ने पुरुष 10 मी. एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के नाम गोल्ड किया।9. संजीव राजपूतपुरुष 50 मी. राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारत के संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।11. हिना सिद्धू


महिला 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में भारतीय महिला निशानेबाज हिना ने गोल्ड पर निशाना साधा।13. श्रेयसी सिंहवुमेन डबल ट्रैप स्पर्धा में निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।14. पुरुष टेबल टेनिसभारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने इस बार गोल्ड पर कब्जा किया।17. सतीश कुमार शिवलिंगम

भारतीय वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवलिंगम ने पुरुष 77 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।19. मीराबाई चानूमहिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वुमेन 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।21. पूनम यादवमहिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने वुमेन 69 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।23. राहुल अवरेभारत के राहुल अवरे ने रेसलिंग के मेंस फ्रीस्टाईल 57 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।25. सुशील कुमारभारतीय रेसलर सुशील कुमार ने मेंस फ्रीस्टाईल 74 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।26. विनेश फोगाटभारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने वुमेंस फ्रीस्टाईल 50 किग्रा भार वर्ग में यह गोल्ड मेडल जीता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari