21वें कॉमवेल्‍थ गेम्‍स का समापन समारोह रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया में आयोजित किया गया। हर चार साल में होने वाला कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का अगला पड़ाव बर्मिंघम होगा।


इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किया गया था। रविवार को करारा स्टेडियम में इसका रंगारंग समापन किया गया। इस दौरान पूरे स्टेडियम को लाइटों से सजाया गया। यही नहीं फॉयरवर्क्स ने इसमें अलग समां बांध दिया।भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर है। भारत के खाते में कुल 66 मेडल आए, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रांज मेडल शामिल हैं।समापन समारोह के दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की अध्यक्ष लुइस मार्टिन ने कहा कि एथलीटों की अद्भुत क्षमता देखने को मिली है। विश्व रिकॉर्ड धारकों का प्रदर्शन, युवा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
खेलों के समापन के नजदीक आने के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का भविष्य उज्जवल देखने को मिला है। समापन समारोह में गेम्स को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले 15 हजार वालंटियरों का भी शुक्रिया अदा किया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari