धूमकेतु की डस्ट से बाल-बाल बचे नासा के मंगलयान
नासा मंगलयानों पर धूमकेतु डस्टमंगल गृह की कक्षा में तैनात नासा के तीन मंगलयानों मार्स ओडिसी, मार्स रिकानिसांस ऑर्बिटर और मार्स एटमास्फियर एंड वोलाइटाइल एवॉल्यूशन ऑर्बिटर पर धूमकेतु की डस्ट से नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा था. गौरतलब है कि नासा के मंगलयानों ने मंगल गृह की कक्षा का सहारा लेकर अपने आप को इस धूल से बचाया. धूल के निरिक्षण के लिए तैनात मंगलयाननासा ने धूमकेतु सी:2013 ए1 सीडिंग स्प्रिंग की धूल से मंगल गृह के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों की जांच करने के लिए ही इन मंगलयानों को तैनात किया था. गौरतलब है कि इस धूमकेतु धूल से कई प्रकार की गैसों का उत्सर्जन होता है. तीन घंटों तक बरती एहतियात
नासा के मंगलयान मावेन ने धूमकेतु की धूल से खुद को बचाने के लिए तीन घंटों का समय लिया. दरअसल धूमकेतु से निकलने वाली गैसों का प्रभाव इतना ज्यादा था कि मंगलयान का धूल कणों से टकराव हो सकता था. इसलिए नासा के मावेन यान ने तीन घंटों तक इंतजार करने के बाद धरती पर सूचनाएं भेजना शुरू किया.
Hindi News from World News Desk