Comedian Raju Srivastav Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से देश भर में शोक का माहौल है। हर कोई नम आंखों से कॉमेडियन राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। अब तक प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी समेत कई राजनेता राजू के निधन पर शोक व्यक्त कर चुके हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Comedian Raju Srivastav Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में एम्स में निधन हो गया है। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आज जिंदगी से हार गए। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। ऐसे में उनके निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK

— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव के निधन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया।

सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति

— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए दुखी।

Raju Srivastava is no more with us. I, on behalf of the people of UP, pray that his soul rests in peace. I extend my condolences to his family: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath https://t.co/Wph8ocLVNm pic.twitter.com/TUWNlsEi4I

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है और उन्हें एक बेहद जिंदादिल इंसान बताया।

सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया।

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 21, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022

Posted By: Shweta Mishra