Lockdown में फैंस को एंटरटेन करने के लिए भारती लाई हैं सीरीज ऑफ चैलेंज
नई दिल्ली (एएनआई / न्यूज़वायर)। पाप्युलर स्टैंड-अप कॉमेडियन और टेलीविजन पर्सनैलिटी भारती सिंह, हाल ही में ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो ऐप वीमेट में शामिल हुईं। अब इसके जरिए वे मजेदार और हंसी से भरपूर चैलेंजेस की एक सीरीज लेकर आई हैं ताकि लॉकडाउन के इस बोरियत और डिप्रेशन भरे माहोल से निकलने में लोगों की मदद कर सकें।
मिलेंगे इनामइन चैलेंजेस को हैश टैग घर बैठे बनो लखपति के साथ शुरू किया गया है। इसे वीमेट ने भारती के साथ मिलकर लॉन्च किया है। यह ऐप पर वीडियो बनाकर यूजर्स को 3 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का अवसर प्रदान करता है। भारती ने अपने ऑफीशियल वीमेट प्रोफाइल पर इन चैलेंजेस को करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। जिनके जरिए उन्होंने दूसरों को आगे आने और चैलेंज लेने के लिए इनकरेज किया है। स्टार कॉमेडियन बेस्ट वीडियो को सलेक्ट करेंगे और विनर्स को एक्साइटिंग प्राइज दिए जायेंगे।कोरोना गेम भी है
एक वीडियो में भारती को कोरोना गेम खेलते हुए देखा जा सकता है, जिसे वीमेट ने अप्रैल में लॉन्च किया था। यह सुपर मारियो गेम से इंस्पायर है, जिसमें फूलों और मशरूम को मास्क और सैनिटाइज़र के साथ बदल दिया गया है, जबकि 'मारियो' को वीमेट मैस्कॉट वीवी के एक ट्वीक वर्जन के साथ बदल दिया गया है। विवि एक एंटी कोरोना फ्लैग लिए हुए इस बीमारी के खिलाफ तैयार किया गया मेस्कॉट है।
और भी हैं चैलेंजभारती ने जो दूसरा इंट्रेस्टिंग चैलेंज दिया है उसमें वाटर रिफ्लेक्टिंग स्टिकर का उपयोग करना है, जिसमें कैमरा ऐसी स्थिति में होता है जो सतह के किनारे से यह दिखाता है कि कमरा पानी से भरा है। जब इस वर्चुअल पानी के अंदर अपना हाथ डालते हैं तो उसमें करेंसी और दूसरे सामान निकलते हैं जो आपकी विन का लेबल बताते हैं। आप इस चैलेंज को करते समय रैंडम समान जैसे जूते , मछली वगैरह का यूज कर सकते हैं। भारती यूजर्स के वीडियो को जज करेंगी और विनर्स को सलेक्ट करेंगी। वह चार दिनों 30 अप्रैल से 3 मई तक सलेक्टेड पार्टीसिपेंट को 40 लाख रुपये से अधिक की करेंसी भेजेंगी। इस गेम से हर यूजर 5 लाख रुपये तक कमा सकता है।पहले भी आये थे चैलेंजवीमेट पहले भी ऐसे गेम चैलेंज करा चुका है। इससे पहले उनके हैशटैग 21 डे चैलेंज को भी जबरदस्त रिएक्शन मिला था। अब वे भारती के साथ कुछ नया और ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहे हैं। भारती का कहना कि लॉकडाउन कारण लोग अपना समय घरों में बिताने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। ऐसे में वे उनकी उनकी बोरियत को कुछ मजेदार खेलों के साथ कम करने की कोशिश कर रही हैं। भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक वीडियो शेयर करके भी जानकारी दी है।
View this post on InstagramHello Everyone, Ab main agayi hu @vmateindiaofficial App pe iss lockdown ke mushkil time pe aap ke beech #GharBaitheBanoLakhpati campaign ke sath sirf VMate app pe 30 April se 3 May tak. Main dungi Rs. 40 lakh un videos ko jo lagega mujhe sabse funny, interesting aur jo chhu lega mere dil ko. Toh phone uthao aur ghar baithe videos banao aur bano lakhpati. Aur VMate pe aap jeet sakte hai 100% cash har roz 10th May tak, aur bhi 3 crore tak ke inaam apka wait kar rahe hai VMate pe. Download V-M-A-T-E, VMate, most trending short video app and videos share karo mujhse. Download link bio mein hai. https://bit.ly/3f3UQi4 Download Link of app. #GharBaitheBanoLakhpati #VMate40LakhBhartiReward #VMate&Bharti #StayHome #Lockdown #VMate&Bharti #BestVideos #VMateRewardVideo #VMateRewardCampagin #VMateTalent #VMateCreator #VMateTrendingVideos #VMate #ShortVideoApp #AndroidApp #DownloadonGooglePLay#Prizes #ContestAlert #WinBig#lockdownzindagiA post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Apr 29, 2020 at 7:55am PDT