कहते हैं कि अंतरिक्ष को समझना मुश्‍किल ही नहीं नामुमकिन है लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शायद कुछ भी कर सकते हैं। अब इन्‍हीं खुराफाती आर्टिस्‍ट्स को देखिए जिन्‍होंने एक फिश टैंक के भीतर रंगीन स्‍याही से ही क्रिएट कर दिया अंतरिक्ष और एलियन प्‍लैनेट का मायाजाल। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं मैक्रो फोटोग्राफी तकनीक से ली गई इन तस्‍वीरों को देखकर आप भी इनमें खो जाएंगे। यह हमारा दावा नहीं वादा है। एक बार तो देखिए मंत्रमुग्‍ध कर देने वाली ये तस्‍वीरें।

रंगीन समंदर में डूबा हुआ नगर - पानी से भरे एक फिश टैंक के भीतर आर्टीफिशियल प्लैनेट्स और ऑब्जेक्ट्स को फिट करके जब उन पर येलो और रेड इंक की बरसात की गई तो जो नजारे सामने आए वो किसी 3डी एनीमेशन फिल्म के हाईटेक कंप्यूटर ग्राफिक्स से कम नहीं थे। सोशल मीडिया पर मैक्रो रूम नाम की एक टीम ने आसान तरीके लेकिन जानदार क्रिएटीविटी से यह नजारा पेश किया।

व्हाइट और पिंक कलर के समंदर में डूबे यह ग्रृह अंतरिक्ष की वो खूबसूरती दिखा रहे हैं जो अब तक किसी ने नहीं देखी होगी।

सेल्फी तो हम-आप लेते हैं, इन लोगों ने मोबाइल से खींच डालीं अवार्ड विनिंग फोटोज

नीले रंग की हमारी धरती को अपने आगोश में लेता सफेद और लाल रंग का यह धुंआ वाकई इस दुनिया को बदल देगा, देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।

फिश टैंक के भीतर नकली संसार और रंगीन स्याही के साथ इतने खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं। इस आयडिया को इन दो आर्टिस्ट्स ने कैसे अंजाम दिया, खुद देखें इस वीडियो में।

 

'सबसे बड़े प्लेन' की पहली उड़ान सफल, पानी पर भी कर लेता है लैंड

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra